Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। स्वस्थ होने वाले मरीजों का बढ़ता आंकड़ा भी राहत देने वाला है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 274 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 515 स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 18 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 337449 हो गई है। इसमें से 321064 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 3642 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक 6985 की मौत हो चुकी है।

