Report ring desk
देहरादून। रविवार को सुद्धोवाला देहरादून जिला कारागार में 26 और कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जबकि शनिवार को 7 कैदी संक्रमित मिले थे। इसके बाद जेल के 33 कैदी कोरोना पाजिटिव हो गये हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची छह हजार के पार
बताया जाता है कि रविवार को जिला प्रशासन की मौजूदगी में 115 कैदियों के एंटीजन टेस्ट किए गए। इसमें से 26 कैदी पॉजिटिव पाए गए । सूत्रों का कहना है कि सोमवार को भी कैदियों की जांच की जाएगी। इधर जेल को पूरी तरह सैनिटाइज करने के साथ ही स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है।