नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को त्यौहार पर बड़ी सौगात देते हुए 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की है। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। रेलवे गुप सी और डी स्तर के कर्मचारियों को यह बोनस देगा।
इस फैसले से करीब 11.5 लाख कर्मचारियों फायदा होगा। बोनस की राशि सीधे कर्मचारियों के खाते में भेजी जाएगी और इसका भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा। रेलवे के टै्रक मेंटेनर, लोको पायलट, टे्रन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पाइंट्समैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ और अन्य गु्रप सी के कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा।
मालूम हो कि रेलवे में काम करने वाले नॉन गजटेड कर्मचारियों के हर साल बोनस दिया जाता है। इसे प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनरस (पीएलबी)कहा जाता है।


Leave a Comment