Report ring desk
हल्द्वानी। सड़क पर डांस करना बारातियों को भारी पड़ गया। डांस से सड़क जाम होने पर पुलिस ने दूल्हे के पिता समेत 25 अज्ञात बरातियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
शुक्रवार रात शिवालिक विहार फेस -2 शीशमहल निवासी भोला दत्त के बेटे की बारात कालटैक्स से पनचक्की की ओर से जा रही थी।

इस दौरान पनचक्की के पास डांस कर रहे बारातियों से सड़क पर जाम लग गया। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया। इस मामले में दमुवाढूंगा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में 341 के तहत के मुकदमा दर्ज किया है।

