आप की सरकार बनते ही छह महीने में एक लाख नौकरी, बेरोजगारों को मिलेगा 5 हजार भत्ता
Report ring Desk
हल्द्वानी। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रविवार को हल्द्वानी पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में आम अदमी पार्टी की सरकार बनते ही छह महीने के अंदर एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी और जब तक युवावों को नौकरी नहीं मिल जाती तब तक बेरोजगारों को 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के हर घर को रोजगार दिया जाएगा।
दिल्ïली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकारी नौकरी में उत्तराखंड के बेरोजगारों को 80 फीसदी आरक्षण का फायदा देंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा और दिल्ïली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बेरोजगारों के लिए रोजगार पोर्टल बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से पलायन कर चुके प्रवासी वापस आना चाहते हैं तो उनके लिए भी प्लानिंग कर कार्य किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में 21 साल की दुर्दशा को आम आदमी पार्टी 21 महीने में ठीक कर देगी।
मालूम हो कि केजरीवाल इससे पहले 17 अगस्त को प्रदेश की राजधानी देहरादून में रोड शो कर चुके हैं। उत्तराखण्ड में आम आदमी पाटी कर्नल अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा पहले ही घोषित कर चुकी है। पार्टी नेता दिल्ïली मॉडल की तरह उत्तराखंड के विकास की बात कर रहे हैं।