Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। बीते 24 घंटे में 197 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 5654 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, 4806 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 80000 पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून जिले में 1423 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 1037, हरिद्वार में 464, ऊधमसिंह नगर 384 , टिहरी में 405, पौड़ी में 482, रुदप्रयाग में 51, अल्मोड़ा में 339, उत्तरकाशी में 428, पिथौरागढ़ में 246, चमोली में 215, चंपावत में 42, बागेश्वर जिले में 138 संक्रमित मिले हैं।