By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र केसिंगा शटडाउन के आज दूसरे दिन भी जहाँ शहर पूरी तरह सूनसान और ख़ामोश नज़र आया, वहीं प्रशासन द्वारा घर-घर जाकर सर्वे एवं स्क्रीनिंग जांच प्रक्रिया को पूरी शिद्दत के साथ किया गया।
जाँच के दौरान आज ग्यारह नये कोरोना केस सामने आये। इस प्रकार यहाँ दो दिन के शटडाउन में पाये गये पॉजीटिव्स की कुल संख्या पन्द्रह हो गयी है। नगरपालिका प्रशासक सिध्दार्थ पटनायक की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी तथा आशा कर्मियों की छियानवें सदस्यीय टीम द्वारा प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये जाँच कार्य को बख़ूबी अंज़ाम दिया गया। जहाँ शटडाउन के पहले दिन केसिंगा नगरपालिका क्षेत्र मेंं कुल 4112 बारह परिवारों के 15775 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी, वहीं आज दूसरे दिन शेष 5052 परिवारों की स्क्रीनिंग भी पूरी कर ली गयी। दूसरे दिन पॉजिटिव पाये गये ग्यारह लोगों में से चार सानपड़ा, एक-एक वार्ड क्रमांक तीन एवं चार के अलावा शेष का सम्बंध वार्ड नम्बर ग्यारह से बतलाया गया है।
जहाँ पहले दिन जाँच के दौरान कुल चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये, वहीं प्रारंभिक लक्षणों के बाद कुल 412 नमूने स्वैब परीक्षण हेतु भेजे गये, वहीं कोरोना पॉजिटिव पायी गयी स्थानीय सानपड़ा की एक महिला तथा वार्ड क्रमांक छह के ट्रेज़री कर्मचारी के अपने भाई के साथ संक्रमित पाये जाने पर स्थानीय लोगों की चिंता और भी बढ़ गयी है। संक्रमित पाये गये तमाम आठ लोगों को चिकित्सा हेतु कोविड अस्पताल भेज दिया गया है।
प्रशासन मामले को कितनी गम्भीरता से ले रहा है, उसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहाँ शटडाउन के पहले दिन स्वयं ज़िलाधीश डॉक्टर गावली पराग हर्षद तथा उप-ज़िलाधीश सुशान्त सिंह द्वारा यहाँ मौके पर पहुंच स्थिति का जायज़ा लिया गया, वहीं कालाहाण्डी के मुख्य ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रताप कुमार बेहेरा तथा अतिरिक्त ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर साहू ने लगातार दोनों दिन यहाँ घूम-घूम कर जाँच कार्य का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रमित लोगों से सम्पर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग बदस्तूर ज़ारी है। केसिंगा में एकाएक बढ़े कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन द्वारा तुरन्त प्रभाव से आगामी रविवार तक के लिये किराना तथा दूध जैसी अत्यावश्यक सामग्री को केवल दोपहर 12 बजे तक खुले रखने की छूट दी गयी है। शेष तमाम दुकान-बाज़ार पूरी तरह बन्द रहेंगे। दवा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र को इससे मुक्त रखा गया है।