Report ring desk
देहरादून । उत्तराखंड में बुधवार को 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 178 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को एम्स ऋषिकेश में सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी इसके अलावा एसटीएच में छह जबकि दून मेडिकल कालेज में एक मरीज की मौत हुई है। मरने वाले मरीजों में दो माह का एक बच्चा भी शामिल है। जबकि छह मरीजों की उम्र पचास साल से कम है।
बुधवार को राज्य में कोरोना के 264 मरीज मिले हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों में संख्या 13,225 पहुंच गयी है। बुधवार को देहरादून में 118, नैनीताल में 60, हरिद्वार में 39, चमोली में 19, चम्पावत में तीन, पौड़ी में 13, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में तीन, यूएस नगर में सात जबकि उत्तरकाशी जिले के एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।