Report ring desk
चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर पाखी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता पुत्र भी शामिल हैं। ये सभी शादी में शामिल होकर लौट रहे थे।
पीपलकोटी से आगे पाखी के पास स्विफ्ट डिजायर कार शनिवार रात अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। ये सभी लोग जोशीमठ से शादी समारोह में शामिल होने के लिए छिनका ( चमोली) गए थे। घर लौटते समय ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात करीब आठ सात बजे हादसा हो गया। हादसे में कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गयी। हादसे की सूचना के बाद सुबह पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया और खाई से पांच शवों को बाहर निकाला।
![शादी से लौट रहे थे, कार खाई में गिरी, पिता पुत्र समेत पांच की मौत 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
मरने वालों की पहचान प्रताप नैथवाल (50) पुत्र भवानदास निवासी कोड़िया, नीति (चमोली) रजत नैथवाल (23) पुत्र प्रताप नैथवाल, प्रवीन नैथवाल (22) पुत्र बसंत नैथवाल, गणेश (29) गमशाली, शैलेंद्र (32) निवासी जोशीमठ के रूप में हुई है।
![शादी से लौट रहे थे, कार खाई में गिरी, पिता पुत्र समेत पांच की मौत 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![शादी से लौट रहे थे, कार खाई में गिरी, पिता पुत्र समेत पांच की मौत 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)