पौड़ी। पैठाणी थाना क्षेत्र में मां के टीका लगवाने अस्पताल जा रही पांच साल की बच्ची की टैक्सी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि मां टैक्सी का किराया देने लगी, इसी बीच बच्ची पीछे चली गई। टैक्सी के पीछे की तरफ बढ़ने पर पिछले टायर की चपेट में आ गई।
पैठाणी थानाध्यक्ष सुनील रावत ने बताया कि ग्राम बड़ेथ निवासी सरिता देवी बुधवार दिन में 11 बजे अपनी पांच साल की बेटी काव्या को टीका लगवाने के लिए टैक्सी से जा रही थी। वे गुल्यारी के टैक्सी स्टैंड पर उतरे। मां वाहन चालक को किराया देने लगीं, इसी बीच बच्ची टैक्सी के पिछले हिस्से की तरफ चली गई।
टैक्सी के पीछे होते ही वह पहिये की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन ने उसे सीएचसी पाबौ ले गए जहां उपचार के दौरान काव्या की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि मासूम की मौत के मामले में सभी पहलुओं की जांच की जाएगी, साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।






Leave a Comment