Uttarakhand DIPR
IMG 20250918 WA0024

कम नहीं हो रहा है उत्तराखंड में आपदाओं का दौर

खबर शेयर करें

– देहरादून में आज भी सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंन्द्रों में रहेगा अवकाश
– जगह जगह टूटा देहरादून मार्ग, मसूरी में फंसे ढाई हजार यात्री

देहरादून। उत्तरखण्ड की राजधानी देहरादून समेत राज्य के अधिकांश जिलों में मानसून का कहर जारी है। भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। देहरादून जिले में गुरुवार को सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। भारी बारिश की वजह से देहरादून मार्ग जगह-जगह टूट गया है, जिसके चलते मसूरी में करीब ढाई हजार से अधिक सैलानी फंसे हुए हैं। राज्य के चमोली जिले के नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में बुधवार देर रात बादल फटने से 6 भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में 10 लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई गई है।
दून घाटी में आई आपदा में लापता हुए पांच और लोगों के शव मिले हैं। इनमें तीन शव देहरादून में और दो शव सहारनपुर के मिर्जापुर यमुना नदी में मिले हैं। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 22 पहुंच गया है। अभी भी 23 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनमें फुलेत गांव में सहारनपुर के छह मजदूर भी शामिल हैं। हालांकि, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आधिकारिक रूप से 16 मौत और 17 लोगों के लापता होने की जानकारी दी है। एसडीआरएफ बुधवार को कई गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया।

देहरादून-मसूरी मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त

देहरादून में अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने से आई बाढ़ के कारण देहरादून-मसूरी मार्ग कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग को बहाल करने की कोशिशें चल रही हैं और तब तक सैलानियों से जहां हैं वहीं रहने को कहा गया है। हल्के वाहनों के लिए कोल्हूखेत में एक वैकल्पिक बेली ब्रिज बनाया जा रहा है जिसके जल्द चालू होने की संभावना है।

चमोली में ढहे छह मकान, 10 लोग लापता

राज्य के चमोली जिले में बुधवार रात बादल फटने से 10 लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई गई है जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है। नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में मलबा में 6 भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में कई घरों का नामो निशान तक नहीं रहा। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं धुर्मा गांव में भी भारी बारिश से मकानों को नुकसान पहुंचने की खबर है। चमोली के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। नंदानगर के कुन्तरि लगाफाली वार्ड में छह घर मलबे में ध्वस्त हो गए हैं।

ये 40 लोग हैं लापता

चमोली जिले के ग्राम कुंतरी लंगाफली में बादल फटने से 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनमें कुंवर सिंह(42), कांता देवी पत्ïनी कुंवर सिंह(38), विकास पुत्र कुंवर सिंह (10), विशाल पुत्र कुंवर सिंह (10), नरेन्द्र सिंह(40), जगदम्बा प्रसाद(70), भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद(65), देवेश्वरी देवी(65) और दुर्गा गांव के गुमान सिंह (75)व ममता देवी(38) लापता बताए जा रहे हैं।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top