नई दिल्ली। क्रिकेट को 128 साल बाद ओलंपिक में शामिल किए जाने के फैसले पर मुहर लग चुकी है। 2028 के लॉस एंजिलस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी द्वारा क्रिकेट को लॉस एंजिलस ओलंपिक में शामिल करने पर मुहर लगा दी गई है। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख के नेतृत्व में सोमवार को मुंबई में हुई बैठक में इस पर अंतिम फैसला किया गया। क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था। यानी 128 साल बाद इसकी ओलंपिक में वापसी होगी। आईओसी ने ओलंपिक कार्यक्रम में पांच नए खेलों को शामिल करने के लिए ओलंपिक खेल लॉस एंजिल्स 2028 की आयोजन समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इन नए खेलों में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट (टी20) फ़्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्ïवैश शामिल हैं। और वे एलए 28 ओलंपिक खेलों में कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। आईओसी से मंजूरी खेलों में प्रतिनिधित्व किए जाने वाले खेलों की श्रृंखला के विस्तार की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। सदस्य नीता अंबानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि सदस्यों ने 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिए मतदान किया है।
आईओसी ने क्रिकेट के आगे टी20 लिखा, यानी क्रिकेट के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इनमें पुरुष और महिला क्रिकेट के मुकाबले शामिल होंगे।