Report ring desk
अल्मोड़ा । उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने प्रखर राज्य आंदोलनकारी, साहित्यकार, श्रमिक नेता त्रेपन सिंह चौहान पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि त्रेपन के निधन से उत्तराखंड ने एक प्रबुद्ध, बहुआयामी संघर्षशील नेतृत्व हमेशा के लिए खी दिया है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी द्वारा आयोजित शोक सभा में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि त्रेपन ने विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ चमियाल ( टिहरी ) से चेतना आंदोलन शुरू किया जो काफी सफल रहा। उनके नेतृत्व में फलिंडा ( टिहरी ) में जल विद्युत परियोजनाओं की मनमानी के ख़िलाफ़ लंबा आंदोलन चला जिसमें बड़ी संख्या में लोगों पर मुकदमे लगाए गए, जेल भेजा गया। वे उत्तराखंड आंदोलन में बहुत सक्रिय रहे।
इस आंदोलन पर लिखे उनके दो उपन्यास यमुना एवं हे ब्वारी काफी चर्चित रहे। नानीसर ( अल्मोड़ा ) में, ज़मीन की लूट के ख़िलाफ़ चले आंदोलन में भी वे सक्रिय रहे। देहरादून क्षेत्र में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को एकजुट करने एवं कृषि, पशुपालन से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं के सम्मान के लिए उन्होंने चर्चित घस्यारी प्रतियोगिताएं आयोजित की। त्रेपन भाई का पूरा परिवार व इलाका उनके इन संघर्षों में शामिल रहता था। पिछले चार वर्षों से वे लाईलाज बीमारी के कारण परेशानी झेल रहे थे लेकिन इस दौरान भी वे लिखने के साथ जन सरोकारों से वास्ता रखते थे।
त्रेपन के निधन से हमने एक सच्चा, ईमानदार, संघर्षशील, जीवट साथी खो दिया है किन्तु उनकी जीवटता और साहित्य राज्य का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
उपपा कार्यालय में आयोजित शोक सभा में पार्टी की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, गोपाल, धीरेन मोहन पंत, राजू गिरी, किरण, स्निग्धा तिवारी, हीरा, चंपा, नारायण राम आदि उपस्थित थे। शोक सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर त्रेपन भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।