हल्द्वानी । काठगोदाम में एक महिला की संदिग्ध हालात में फांसी लगाने से मौत हो गई। सीओ ने घटनास्थल का जायजा लेकर मृतका के ससुरालियों और मायके वालों से पूछताछ की। महिला के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। एसओ कमाल हसन ने बताया मामले में पति समेत छह पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतका के भाई सौरभ कुमार पुत्र सोमपाल निवासी गांधी कॉलोनी रुद्रपुर ने बताया उनकी बहन मनीषा (22) की शादी साल 2017 में इंदिरा कॉलानी काठगोदाम निवासी रवि वाल्मीकि उर्फ रिशु पुत्र गोवर्धन वाल्मीकि के साथ हुई। तब उन्होंने दहेज भी दिया था। बावजूद दामाद रवि, सास सरोज, ननद सोनम, विवाहिता ननद कोमल, उसका पति बाबू उर्फ टोनी और भाई राहुल आए दिन उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान करते थे।
बहन ने बताया था उक्त लोग आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। रविवार सुबह उनके पास परिचित का फोन आया कि उनकी बहन की मौत हो गई है। उन्होंने इसकी जानकारी के लिए जब ससुरालवालों को फोन करना चाहा तो सभी का फोन बंद आया। इसके बाद परिजन काठगोदाम पहुंचे तो देखा कि बहन जमीन पर लेटी थी और दुपट्टा परिजनों के हाथ में था। ससुरालियों ने हत्या को छुपाने के लिए पुलिस तक को सूचित नहीं किया था। एसओ कमाल हसन ने बताया तहरीर के आधार पर पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी।