udisa1

फूल तोड़ने पर 40 परिवारों का सामाजिक बहिष्कार

Report ring desk

भुवनेश्वर। दलित लड़की के फूल तोड़ने पर 40 दलित परिवारों के सामाजिक बहिष्कार का मामला सामने आया है। यह घटना उड़ीसा के ढेंकनाल जिले की है। यहां के कांतियो कतेनी गांव में दलित परिवार की लड़की ने ऊंची जाति के शख्स के घर से फूल तोड़ लिया था। इस पर परिवार के आपत्ति जताने पर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अनुपमा जैन और तहसीलदार संजय कुमार राउत के हस्तक्षेप के बाद इन्हें न्याय मिला। अब दोनों पक्षों में सुलह करा दिया गया है।

udisa
खबरों के अनुसार दलित परिवार की 15 साल की एक बच्ची ने सवर्ण व्यक्ति के बागीचे से फूल तोड़ लिया था। इस बात से सवर्ण जाति के लोग नाराज हो गए। दलित परिवार माफी मांगकर मामले को खत्म करना चाहता था। सवर्णों ने 40 दलित परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया।

गौरतलब है कि 800 परिवार वाले इस गांव में दलित जाति के 40 घर हैं। उधर सवर्ण समुदाय के लोगों का कहना है कि दलित समुदाय के लोग उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाते रहते हैं और थानों में एससी.एसटी एक्ट के तहत झूठे मुकदमे दर्ज करा देते हैं। जिस घटना ने यह रूप ले लिया वह मामूली विवाद और तकरार की घटना थी।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top