kaisanga4

सामाजिक एवं शैक्षिक संस्थाओं ने किया राहुल गोयल को सम्मानित

By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha

suresh agrawal 2संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2019 की सिविल सेवा (यूपीएससी) परीक्षा में 168वां स्थान हासिल करने वाले केसिंगा के होनहार राहुल गोयल को विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित करने का सिलसिला निरन्तर ज़ारी है और कोई भी इससे अछूता नहीं रहना चाहता। इसी तारतम्य में गत पाँच सितम्बर शिक्षक दिवस के मौके पर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित अंचल के जाने-माने यंग ब्लड पब्लिक स्कूल द्वारा राहुल का औपचारिक तौर पर स्वागत किया गया।

kaisanga

ज्ञातव्य है कि राहुल के जीवन में शिक्षा का आगाज़ यहीं से हुआ एवं वर्ष 2012 में दसवीं की बोर्ड परीक्षा भी उसने यहीं से अव्वल अंकों के साथ उत्तीर्ण की। यही कारण है कि स्कूल को अपने इस होनहार एवं स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र की असाधारण सफलता पर नाज़ है।

kaisanga1

यंग ब्लड पब्लिक स्कूल द्वारा प्राचार्य दीप्तिरानी सिंह की अध्यक्षता में औपचारिक तौर पर एक स्वागत समारोह आयोजित कर राहुल एवं वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षाओं में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले स्कूल के शाश्वत नायक, संजीव साहू, वन्दना जैन तथा नैन्सी गोयल को भी सम्मानित किया गया।

kaisanga2

समारोह में अन्य लोगों के अलावा वाईबीपीएस अध्यक्ष रामकुमार जैन, सचिव शिवकुमार बंसल तथा यंग ब्लड एसोसिएशन अध्यक्ष कमल कुमार जैन द्वारा भी अपने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का उच्च मूल्यांकन किया गया। स्वयं राहुल गोयल ने अपने संबोधन में जीवन में सफलता हेतु विद्यालयीन शिक्षा को अहम करार देते हुये कहा कि क़ामयाबी की इमारत को ठोस बुनियाद यहीं से हासिल होती है।

kaisanga3

प्राप्त जानकारी अनुसार अंचल की जानीमानी स्वयंसेवी संस्था वृन्दावन सांस्कृतिक अनुष्ठान द्वारा भी इस असाधारण उपलब्धि के लिये राहुल को सम्मानित किया गया है। कोविड-19 के मद्देनज़र एहतियात बरतते हुये अनुष्ठान की ओर से अध्यक्ष अक्षय दास एवं सचिव सुशान्त महापात्र द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र उन्हें घर पर ही प्रदान किया गया।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top