mbpg e1615889115670

एमबीपीजी कॉलेज में सीटें खाली, सामान्य छात्रों के नहीं हो रहे दाखिले

Report Ring Desk

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर विषयों में सीटें खाली होने के बावजूद सामान्य विद्यार्थियों के दाखिले नहीं किए जा रहे हैं। कुमाऊं विवि के पोर्टल पर परीक्षा फार्म भरने में विद्यार्थियों के सामने दिक्कतें आ रही हैं। इसकी शिकायतें लेकर छात्र सोमवार को भी कॉलेज पहुंचे।

कॉलेज में स्नातकोत्तर विषयों में दाखिले की प्रक्रिया तो वैसे तो 15 दिन पहले बंद हो गई थी। बावजूद इसके कॉलेज में अभी भी कुछ विषयों में दाखिले हुए हैं। वहीं, एमए में दाखिले से वंचित छात्र प्रवेश लेने के लिए प्राचार्य से लेकर प्रवेश प्रभारी सभी के पास चक्कर काट रहे हैं तो उनसे

यह कह दिया जा रहा है कि अब दाखिले बंद हो गए हैं। एमए के कई विषयों में अभी भी सीटें रिक्त हैं मगर दाखिला देने में आनाकानी की जा रही है। प्रभारी प्राचार्य डॉ बीआर पंत का कहना था कि विशेष परिस्थितियों में दाखिले किए भी गए हैं।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top