Report ring desk
देहरादून। रविवार को कोरोना संक्रमण के 158 मामले सामने आए हैं। इसमें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला डॉक्टर भी शामिल है। नए संक्रमितों के साथ राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 907 पहुंच गया है। नैनीताल जिले को अब रेड जोन में शामिल किया गया है जबकि ऊधमसिंह नगर जिला ग्रीन जोन में शामिल हो गया है। प्रदेश के बाकी अन्य जिले आरेंज जोन में है।
ये भी पढ़ें: चंपावत में चार कोरोना वारियर्स कोरोना पाजिटिव
रविवार को मिले संक्रमितों में देहरादून के 49, नैनीताल के 31, ऊधमसिंह नगर के 20, अल्मोड़ा के 18, हरिद्वार के 17, उत्तरकाशी के 7, पौड़ी के 6, चंपावत के 4, टिहरी के 3, चमोली के 2 और रुद्रप्रयाग का एक संक्रमित शामिल है। अभी भी प्रदेश में 692 एक्टिव केस हैं।