728746 midday meal

पहली कक्षा से आठवीं तक के बच्चों को मिलेगा मिड-डे मील भत्ता

Report ring desk

देहरादून। राज्य के करीब 27 हजार सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को दिसंबर में 25 कार्यदिवसों का खाद्य सुरक्षा भत्ता मिलेगा। यह भत्ता मध्याह्न भोजन योजना के तहत दिया जाएगा। राज्य में करीब पांच लाख 90 हजार से अधिक बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाता है।

कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी स्कूल और इंटर कालेजों को 16 मार्च से बंद कर दिया गया था। स्कूल बंद होने के चलते बच्चों को मध्याह्न भोजन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। जबकि यह प्रत्येक कार्यदिवस में बंटना अनिवार्य है।

ऐसे में शिक्षा विभाग एमडीएम के बदले खाद्य सुरक्षा भत्ता बच्चों के खाते में में ट्रांसफर करने और उनके हिस्से का चावल देने जा रहा है। स्कूल न खुलने पर बच्चों को अब हर माह खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाता रहा है।

दो नवंबर से स्कूल तो खुल गए हैं लेकिन उनमें 10वीं और बारहवीं की ही पढ़ाई हो रही है। ऐसे में पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों में एमडीएम नहीं बनाया जा सकता है।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top