dilraj international shooter

अंतरराष्ट्रीय शूटर दिलराज बिस्किट,नमकीन बेचकर चला रहीं जीवन

Report ring desk

देहरादून। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता दिव्यांग शूटर दिलराज कौर रोजी रोटी के लिए नमकीन और बिस्किट बेच रही हैं। उनके नाम विभिन्न प्रतियोगिताओं में 24 स्वर्ण, आठ रजत और तीन कांस्य पदक हैं। उन्होंने उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 2016 से 2021 तक चार स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक रजत पदक हासिल किया है।

यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गांधी पार्क के बाहर नमकीन, बिस्किट बेच रही हैं। बकौल दिलराज, उन्होंने बीते 15-16 साल में निशानेबाजी में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया । इसके बदले में सरकार से उन्हें एक अदद नौकरी तक नहीं मिल पाई। अब वह नमकीन-बिस्किट बेचकर खुद के पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रही हैं।

दिलराज के पिता सरकारी कर्मचारी थे। वर्ष 2019 में उनका निधन हो गया। इसके बाद उनकी पेंशन और भाई तेजिंदर सिंह की प्राइवेट नौकरी से किसी तरह गुजर-बसर हो रहा था। इस वर्ष फरवरी में भाई का भी निधन हो गया। अब घर में दिलराज और उनकी मां ही रह गई हैं।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top