Report ring desk
उत्तराखंड के गंगोलीहाट में खुद को कोरोना का संक्रमण होने के संदेह में एक सरकारी कर्मी ने गला काटकर जान देने का प्रयास किया। गंभीर हालत में कर्मचारी को एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है। सर्दी-जुकाम से पीड़ित व्यक्ति लोहाघाट के वर्दाखान पशु चिकित्सालय में तैनात है।
जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट निवासी जीवन सिंह (45 ) ने मंगलवार को कोरोना का संक्रमण होने के संदेह पर अपना गला काट दिया। परिजनों के मुताबिक वह सर्दी- जुकाम होने पर कोरोना होने का संदेह कर रहे थे। गंगोलीहाट के डॉक्टरों ने बताया कि कर्मचारी के गले में गहरा घाव है। वह बोल भी नहीं पा रहा है। स्थानीय डाॅक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। गंगोलीहाट एसडीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि कर्मचारी के गला काटने का मामला संज्ञान में आया है। उसकी स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर भेजा गया है। फिलहाल घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। .