blod e1612777163180

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संग्रहित हुआ पचास यूनिट रक्त

By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha

कालाहाण्डी पुलिस के तत्वावधान तथा केसिंगा आदर्श थाना के सौजन्य से स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जहां सर्वप्रथम बोरिंगपदर के युवा बसन्त साहू ने अपना रक्तदान कर कार्यक्रम को गति प्रदान की, वहीं पुलिस के बलराम सुना, जबरसिंह माझी, तेज़राज माझी तथा होमगार्ड के रजत मेहरा द्वारा भी अपना रक्तदान कर सभी को प्रेरित किया गया।

शिविर का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसिंगा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुबासचन्द्र बेहेरा के नेतृत्व में ज़िला मुख्यालय भवानीपटना से आयी ओड़िशा ब्लड बैंक की कुशल टीम द्वारा किया गया, जिसमें अन्य लोगों के अलावा लैब तकनीशियन डंबरूधर साहू, संजीव कुमार महाकुड़, जितेन्द्र पटनायक तथा गिरीशचन्द्र नायक की भूमिका अहम रही।

जहां केसिंगा पुलिस मण्डल अधिकारी (एसडीपीओ) एस.सुश्री (भापुसे) द्वारा रक्तदान शिविर में व्यक्तिगत तौर पर रुचि प्रदर्शित की गयी, वहीं आदर्श थाना अधिकारी अशोक महापात्र के नेतृत्व में अतिरिक्त आईआईसी गीतांजलि प्रधान, उतकेला पुलिस चौकी अधिकारी प्रेमराज कुँअर के अलावा हवलदार सुबासचन्द्र भैंसाल, सिपाही टुपोई माझी, शिवलाल कैवर्त तथा बलराम सुना की पुलिस टीम पूरे समय डटी रही। अन्तिम सूचना मिलने तक शिविर में कुल पचास ईकाई रक्त संग्रह किया जा सका।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top