बीजिंग। तमाम क्षेत्रों में अपना सिक्का जमाने के बाद अब चीन 5जी इंटरनेट को लेकर भी बहुत गंभीर हो चुका है। चीन इस तकनीक के इस्तेमाल और इसे प्रमोट करने के मामले में दुनिया में अग्रणी भूमिका निभाना चाहता है। 5जी तकनीक को लेकर चीनी मोबाइल कंपनी ह्वा वेई भी बहुत रुचि दिखा रही है। हालांकि अमेरिका ने इस बाबत कुछ सवाल उठाए, लेकिन भारत और ब्रिटेन आदि देश 5जी के लिए उत्साहित लग रहे है

चीन 5जी को प्रायोगिक तौर पर लांच भी कर चुका है। इसके लिए चीन ने मार्च में शुरू होने वाले टू सेशन्स से पहले बीजिंग के थ्येन आन मन चौक को 5जी तकनीक के इंटरनेट से लैस कर दिया है। इसके साथ ही एनपीसी और सीपीपीसीसी दो सत्रों के मीडिया सेंटर में भी देश और दुनिया भर के पत्रकार 5जी के जरिए रिपोर्टिंग करने का अनुभव हासिल कर पाएंगे।

उम्मीद की जानी चाहिए कि 5जी इंटरनेट का इस्तेमाल एक दिन आम लोगों की पहुंच में होगा। इस दिशा में चीन के अलावा जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देश भी तेजी से काम कर रहे हैं।