Sawad Village

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री धामी ने किया शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ

Report ring desk

चमोली। देवाल ब्लॉक के सवाड़ गांव में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीदों के परिजनों को ताम्रपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं, देहरादून में बन रहे सैन्यधाम के लिए सवाड़ गांव से मिट्टी भी ली गई। 

शहीद सम्मान यात्रा को लेकर सवाड़ गांव में भारी उत्साह रहा। यात्रा का शुभारंभ करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि सवाड़ गांव क्रांति व शांति की धरती है। यहां के वीरों ने देश को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा किया।

मोदी सरकार ने राफेल सहित आधुनिक उपकरण खरीदकर सेना को मजबूत बनाया है। किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत आदि कई योजनाओं का लाखों लोग लाभ ले रहे हैं। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन की सरकार को मजबूत करने की अपील की।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top