by Diwan karki
अल्मोड़ा। कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए देश में चल रहे लॉकडाउन में स्कूल, कॉलेज भी बंद पड़े हैं। पढ़ाई न छूटे इसके लिए स्कूल ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं, मगर सरकारी स्कूलों में यह पहल परवान चढ़ती नहीं दिख रही है। इसकी वजह सरकारी स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों के पास एंड्राइड फोन नहीं होना है । मगर अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय बजेला के शिक्षक भाष्कर जोशी ने ऐसे बच्चों के लिए मिस्ड काॅल करने का आप्शन दिया है। बच्चे उन्हें मिस्ड काॅल करते हैं तो वह ऐसे बच्चों को फोन पर पढ़ा रहे हैं। इसके अलावा व्हाट्सअप क्लास में उनके स्कूल के बच्चे ही नहीं बल्कि दूसरे स्कूलों के बच्चे भी पढ़ रहे हैं। एक छात्र तो डीपीएस रुद्रपुर का भी उनके ग्रुप से जुड़ा है।
50 से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं व्हाट्सअप क्लास में
लॉकडाउन के चलते पहाड़ के भी सभी विद्यालय फिलहाल बंद हैं। ऐसे में शिक्षक भाष्कर जोशी ने दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले वंचित बच्चों के लिए व्हाट्सअप के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की हैं। जोशी बताते हैं कि उन्होंने पहले ऐसे सभी बच्चों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जो ऑनलाइन पढ़ना चाहते हैं। अभी उनकी व्हाट्सअप क्लास में 50 से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं, जिनकी संख्या हर रोज बढ़ रही है। एक से पॉचवीं तक के बच्चों के लिए उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों से कोर्स पीडीएफ और वीडियो क्लिप के तौर पर तैयार किया है। इसके अलावा जनरल नाॅलेज, योगाभ्यास और चित्रों के साथ कहानी-कविताओं का संग्रह भी तैयार किया है।
मिस्ड काॅल पर भी मिलता है सवाल का उत्तर
व्हाट्सअप क्लास हर रोज सुबह दस बजे सवालों के साथ शुरू होती है। बच्चे इसमें काफी रुचि ले रहे हैं। जोशी बताते हैं कि उनके ग्रुप में एक छात्र डीपीएस रुद्रपुर का भी पढ़ रहा है। यही नहीं वह
उन बच्चों के लिए भी अलग से समय निकाल रहे हैं, जिन बच्चों के पास एंड्राइड फोन नहीं है या जिन बच्चों के पास फोन करने के लिए पैसे नहीं होते हैं। ऐसे बच्चे उन्हें मिस्ड कॉल करते हैं। फोन लगाकर वह बच्चों को सवाल हल करवाते हैं। इस प्रकार शिक्षक जोशी का पूरा दिन बच्चों को पढ़ाने में बीत रहा है, इस कार्य को वह पूरी लगन के साथ कर रहे हैं।
आप भी पढ़ा सकते हैं अपने बच्चे को इस व्हाट्सअप क्लास में
यदि लाॅकडाउन में आपके बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है तो आप भी भाष्कर सर की व्हाट्सअप क्लास से अपने बच्चों को जोड़ सकते हैं। यह क्लास कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के छात्रों के लिए है। व्हाट्सअप ग्रुप का नंबर 899477295 है।
बजेला के बच्चे प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कम नहीं
जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड धौलादेवी के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला में कार्यरत शिक्षक भाष्कर जोशी की जब इस विद्यालय में तैनाती हुई थी तो उस समय
विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय थी। विद्यालय में तब मात्र 10 बच्चे पढ़ रहे थे। उनकी मेहनत और लगन ने इस विद्यालय को ऐसी पहचान दिलाई कि आज विद्यालय में 27 बच्चे पढ़ रहे हैं। यहां पढ़ने वाले बच्चे किसी भी अच्छे प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कम नहीं।