Report ring desk
मुंबई । देश में कोरोना सबसे अधिक तेजी से महाराष्ट्र में पैर पसार रहा है। मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी हो गई है कि अब यहां अस्पताल कम पड़ने लगे हैं। ऐसे में यहां वुहान की तर्ज 1000 बेड के अस्थायी अस्पताल कि निर्माण किया जा रहा है।
बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स प्रदर्शनी मैदान में महज 15 दिन में इस अस्पताल को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस स्थान पर अक्सर राजनीति रैलियां, सांस्कृतिक-सामाजिक कार्यक्रम और प्रदर्शनियों का आयोजन होता था। कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ सरकार ने यहां अस्थायी अस्पताल निर्माण का फैसला किया।
अस्पताल निर्माण की जिम्मेदारी मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) को दी गई है।
अस्पताल निर्माण का काम 28 अप्रैल को शुरू हुआ है और अगले कुछ दिनों में यह तैयार हो जाएगा। यह अस्पताल ऐसे कोरोना मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है, जिनकी हालत गंभीर नहीं होगी।