भवाली । घोड़ाखाल समेत देश के पांच सैनिक स्कूलों में इसी सत्र से छात्राओं को भी दाखिला मिलेगा। रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस सत्र से कक्षा छह में प्रवेश लेने की इच्छुक छात्राएं छह दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकती हैं। आवेदकों को शैक्षिक योग्यता के साथ चिकित्सा जांच में फिट होने पर ही प्रवेश मिलेगा। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रधानाचार्य कर्नल स्मिता मिश्रा ने बताया कि स्कूल में कक्षा6 में 10 फीसदी सीटों पर बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा। सैनिक स्कूल में प्रवेश को पांच जनवरी को 17 सेंटरों पर प्रवेश परीक्षा होगी।
