bujurg 2

‘वयो नमन’ कार्यक्रम 1 अक्टूबर को

Report ring Desk

नई दिल्ली। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में ‘वयो नमन’ कार्यक्रम का आयोजन करेगा। मंत्रालय वृद्धजनों के लिए हर वर्ष 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाता है।

विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में होने वाले इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और ‘वयोश्रेष्ठ सम्मान’ पुरस्कार प्रदान करेंगे। नायडू इस अवसर पर एल्डरली लाइन 14567 को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और सीनियर एबल सिटिजन रिएम्प्लॉयमेंट इन डिग्निटी (एसएसीआरईडी) और सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन (सीएजीई) पोर्टल्स का शुभारंभ भी करेंगे।

कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, रामदास अठावले, ए नारायणस्वामी और आर. सुब्रह्मण्यम और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव भी मौजूद रहेंगे।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top